नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ कोर्ट की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सजा का ऐलान किया जाएगा।
प्रशांत भूषण ने अदालत में अपने खिलाफ दर्ज अवमानना केस में पूरक जवाब दायर किया है। अपने जवाब में कहा है कि उनका मानना है कि सुप्रीम कोर्ट मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए उम्मीद की आखिरी किरण है।
गौरतलब है प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को लेकर जो ट्वीट किया था, उसे कोर्ट ने अवमानना मानते हुए उन्हें दोषी करार दिया था और इस मामले में प्रशांत भूषण को माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। प्रशांत भूषण ने कहा था कि जिन बातों पर मैं विश्वास करता हूं उसपर मैंने अपने विचारों को व्यक्त किया है। लिहाजा माफी मांगना उनकी अपनी अंतरात्मा और उस सर्वोच्च संस्थान की अवमानना होगी, जिसमें उनका विश्वास है।