नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश कानपुर के एक बाल संरक्षण गृह में 50 से अधिक बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज राज्य की योगी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। मामले में अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने आज हुई सुनवाई में उत्तर प्रदेश सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐडवोकेट गौरव अग्रवाल को ऐमिकस क्यूरी नियुक्त किया।
गौरतलब है 22 जून को कानपुर स्थित एक सरकारी बाल संरक्षण गृह में एक साथ 57 लड़कियों के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया था, जिनमे 7 लड़कियां गर्भवती भी पाई गई हैं। जांच के दौरान पता चला कि दो लड़कियां एचआईवी और हेपेटाइटिस सी से भी ग्रसित हैं।