नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की सीबीआई के शीर्ष अफसरों पर रिश्वत लेने के मामले में एसआईटी द्वारा जांच की मांग वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायलय सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
गौरतलब है सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा पर स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने घूस लेने का आरोप लगाया है जबकि सीबीआई द्वारा भी अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं न्यायलय में दायर याचिका में प्रशांत भूषण द्वारा यह भी मांग की गई है कि पूरे मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अफसरों का तबादला न किया जाए। साथ ही याचिका में कहा गया है कि न्यायलय की निगरानी में अस्थाना समेत सभी आरोपित सीबीआई अफसरों के खिलाफ एसआईटी जांच की जाए।
No comments found. Be a first comment here!