नई दिल्ली, 10 जनवरी, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय की नई संविधान पीठ आज से अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई करेगी। इस संविधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश के अलावा चार सर्वोच्च न्यायलय के जज शामिल हैं।
इससे पहले सर्वोच्च न्यायलय ने अपनी पूर्व की सुनवाई में कहा था कि अयोध्या विवाद पर 10 जनवरी से सुनवाई शुरू होगी। वहीं मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार को संविधान पीठ का गठन कर दिया गया था। जिसके बाद आज पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। इस पीठ की अध्यक्षता चीफ जस्टिस रंजन गोगोई करेंगे, जबकि पीठ में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!