नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंकिंग एंड इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव आज से शुरू हो गया है। हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह वर्चुअल कॉन्क्लेव आयोजित हो रहा है।
एसबीआई के इस सांतवे कॉन्क्लेव में आर्थिक जगत से जुड़ी कई हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। वहीं शनिवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी इसमें शामिल होंगे। साथ ही लोगों को संबोधित भी करेंगे। आरबीआई अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से देश में दो महीने से ज्यादा वक्त तक लॉकडाउन रहा। जिस वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। जबकि इस वजह से इस बार कॉन्क्लेव की थीम बिजनेस और अर्थव्यवस्था पर कोरोना का प्रभाव रखी गई है।
No comments found. Be a first comment here!