नई दिल्ली 11 दिसंबर (जेसुनील/वीएनआई) फेसबुक यूजर्स अब अॅाफलाइन होने पर भी पोस्ट को लाइक और कमेंट कर पायेंगे. यानि अगर आपको खराब इंटरनेट कनेक्शन से जूझना पड़ रहा है और आप फेस बुक पर आना चाहते है अब तब भी आप फेस बुक कर् पायेंगे कंपनी ने आज यह घोषणा की है. घोषणा के अनुसार फेसबुक यूजर्स अब तब भी फेसबुक पर एक्टिव रह पायेंगे, जब उनकी पहुंच फेसबुक के सर्वर तक नहीं भी होगी. अॅाफ लाइन रहते हुए यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर पायेंगे और जब उनका कनेक्शन मौजूद रहेगा, तो वह पोस्ट एप पर पोस्ट हो जायेगा.
फेसबुक की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसा करने का लक्ष्य यह है कि हम अपने उन यूजर्स को भी सुविधा प्रदान कर पायें, जो 2जी कनेक्शन के साथ फोन को इस्तेमाल करते हैं, या फिर जिनके पास तेज गति का इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है.
फेसबुक एप पर उपलब्ध होने वाली इस नयी व्यवस्था से नयी स्टोरी के लोड होने से पहले भी यूजर्स को ताजगी महसूस होगी.
फेसबुक अपने एप में जो यह नयी सुविधा जोड़ने जा रहा है, उसका मुख्य उद्देश्य विश्व के उन लोगों तक अपनी पहुंच बनाना है, जो अभी स्लोअर इंटरनेट कनेक्शन के साथ जीते हैं. वी एन आई