नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर आज ब्याज दर घटा दी है। बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली अल्प अवधि एफडी पर ब्याज में 0.50% की कटौती कर दी है।
नई दरों के अनुसार, 7 से 45 दिनों की एफडी पर 4 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.50 फीसदी थी। इसने अलावा, एक साल और उससे ज्यादा की अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.10 पर्सेंट की कटौती की गई है। इनपर पहले 6 पर्सेंट तक का ब्याज मिलता था। हालाँकि बैंक ने 46 से 179 दिन, 180 से 210 दिन और 211 दिनों से एक साल तक की अवधि के लिए एफडी ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।गौरतलब है बैंक ने फरवरी में ही एफडी की दरों में 10 से 50 बीपीएस की कटौती की थी।
No comments found. Be a first comment here!