कोलकाता, 30 जनवरी (वीएनआई)| किसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी क्रेडिट कार्ड लांच करने की योजना बना रही है, जिसे शुरू में तीन राज्यों में परीक्षण के तौर पर लांच किया जाएगा।
एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने आज बताया, एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट सर्विसेज ने पॉयलट परियोजना के तहत राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड लांच किया है। इस कार्ड को लेने के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इस पॉयलट परियोजना की सफलता के बाद, इसे राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया जाएगा। उनके मुताबिक, यह क्रेडिट कार्ड वर्तमान के किसान क्रेडिट कार्ड से अलग होगा।
No comments found. Be a first comment here!