मथुरा, 08 सितम्बर, (वीएनआई) शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने बीते शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संशोधित रूप में लाया गया एससी/एसटी (अत्याचार रोकथाम) कानून भारतीय समाज को विभाजित करेगा।
द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, शंकराचार्य ने एससी-एसटी ऐक्ट के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तक को आड़े हाथ लिया। उन्होंने इन दोनों बड़े नेताओं सहित भारतीय जनता पार्टी और उनके नेतृत्व की सरकार के इस कार्य को हिन्दू विरोधी बताया। शंकराचार्य ने आगे कहा, 'अच्छे और बुरे लोग तो सभी जातियों में होते हैं। ऐसे में यह कानून एक खतरनाक हथियार साबित होगा। जिसमें कि कहने मात्र से दूसरों को जेल हो जाए, यह अनुचित है। इससे लोगों में एक-दूसरे के प्रति घृणा बढ़ेगी। हम भी चाहते हैं कि दलित वर्ग का कल्याण हो, उनके साथ भेदभाव न हो। लेकिन इस कानून से वर्ग भेद होगा और देश बहुत पीछे चला जाएगा।'
No comments found. Be a first comment here!