नई दिल्ली, (वीएनआई) शुरुआती कारोबार में आज फिर डॉलर के मुकाबले रुपया ज्यादा कमजोरी के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 70.81 के स्तर पर आ गया है।
करेंसी मार्केट खुलने के बाद रुपया 18 पैसे टूट गया है। इससे पहले रुपए की शुरुआत पैसे की कमजोरी के साथ 70.63 के स्तर पर हुई। तो वहीं बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की गिरावट के साथ 70.59 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि अगस्त 2013 के बाद एक दिन में रुपए की यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस साल रुपया अब तक 10 प्रतिशत टूट चुका है।
वहीं एक्सपर्ट के अनुसार, ऑयल इंपोर्ट्स और विदेशी बैंकी की ओर से सरकारी बैंकों द्वारा बिक्री से रुपया गिर गया। अगले कुछ सप्ताह में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 72 का स्तर छूट सकता है, जिससे क्रूड खरीदना और महंगा होगा। जीएसटी कलेक्शन उम्मीद के अनुसार न आने, डॉलर की बढ़ रही मांग, राजनीतिक अनिश्चितता और यूएस फेड द्वारा दरें बढ़ाए जाने के संकेत से रुपए में और कमजोरी आती दिख रही है।
No comments found. Be a first comment here!