ग्वालियर, 09 मार्च, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते शुक्रवार अयोध्या विवाद को मध्यस्थता के जरिये सुलझाने के फैसले के बाद आरएसएस ने कहा राम मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाएं दूर हों और जल्द ही इसका हल निकले।
सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को सुलझाने के लिए सर्वमान्य समाधान के लिए मध्यस्थता का बड़ा फैसला दिया। इसके साथ ही न्यायलय ने तीन सदस्यीय पैनल भी गठित कर दिया है। वहीं ग्वालियर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में मंदिर निर्माण में आने वाली रुकावटों को दूर करने की अपील की गई है। आरएसएस ने सबरीमाला मंदिर मामले का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि आखिर न्याय प्रक्रिया तेज किए जाने के बावजूद राम जन्मभूमि मामले का समाधान क्यों अब तक नहीं निकल पाया है। आरएसएस ने यह भी कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है लेकिन इस मामले का हल जल्द निकलना चाहिए और मंदिर निर्माण के लिए आने वाली बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि ग्वालियर में 8 से 10 मार्च तक संघ प्रतिनिधि सभा की बैठक का आयोजन किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!