मुंगेर, 21 सितंबर (वीएनआई)| बिहार के मुंगेर जिले में अपराधियों ने रेलगाड़ी में सवार सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान जवान का शव रेलगाड़ी के डिब्बे से बरामद किया है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार, भागलपुर-जमालपुर यात्री रेलगाड़ी (53497 अप) भागलपुर से चलकर रात लगभग दो बजे जमालपुर स्टेशन पर आकर रुकी थी। इस दौरान रेलवे पुलिसबल के जवानों द्वारा बोगी में तलाशी के दौरान ऊपर की सीट पर खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।
जमालपुर रेलवे पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) मदन पासवान ने आज बताया कि मृतक के पास मिले पहचान पत्र और आधार कार्ड के आधार पर मृत व्यक्ति की पहचान सेना के जवान उमेश शाह के रूप में की गई है। मृतक मुंगेर के टिकरामपुर का रहने वाला था। पुलिस मृतक के परिजनों का पता खोजने में जुटी हुई है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पासवान ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के शरीर पर गोली के जख्म हैं।
No comments found. Be a first comment here!