नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की देश में जारी दूसरी लहर के बीच आज पूरे देश में मनाये जा रही ईद के खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। हम अपने सामूहिक प्रयास से कोरोना महामारी को हरा देंगे, ईद मुबारक!
गौरतलब है इससे पहले शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने ऐलान किया था शव्वाल की पहली तारीख को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी।