नई दिल्ली 25 नवंबर 2015 (वीएनआई) ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड्स की बस में हुए भीषण विस्फोट के बाद वहां के राष्ट्रपति बेजी केइद एसेबसी ने राष्ट्रीय आपातकाल और राजधानी में कर्फ्यू की घोषणा की है। बस विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में एक बस में विस्फोटक के द्वारा हुए हमले के बाद राष्ट्रपति बेजी एसेब्सी ने देश में 30 दिन तक आपातकाल लगाने की घोषणा की है.राजधानी ट्यूनिस में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.
ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय के अनुसार इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग घायल हुए हैं. हालांकि अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है पर इसके पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।
धमाका मोहम्मद वी एवेन्यू के पास,जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त बस अपदस्थ राष्ट्रपति ज़ीन अल अबिदीन बेन अली की पार्टी के पूर्व मुख्यालय के पास थी. शहर में भारी बारिश की वजह से सड़कें पहले ही बंद थीं
धमाके के बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री मौके पर पहुंच गए.
गौरतलब है कि ट्यूनीशिया में इस साल यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले इसी साल जून में इस्लामिक स्टेट के बंदूकधारियों ने सूस शहर में हमला किया था जिसमें 38 लोगों की मौत हुई थी। मारे गए लोगों में से ज्यादातर विदेशी थे.