नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि अलग-अलग बैकों के बंद होने और पैसा निकालने को लेकर पाबंदी की बातों पर ध्यान ना दें।
आरबीआई एक बयान जारी कर कहा है कि कुछ जगहों पर कोर्पोरेटिव बैंक और दूसरे बैंकों को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं, जिससे लोगों में एक उपापोह की स्थिति पैदा हो जा रही है। बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है, ऐसे में इस पर ध्यान ना दें और अफवाहों में आकर परेशान ना हों।
गौरतलब है 24 सितंबर को आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कुछ प्रतिबंध लगाते हुए खाते से खाताधारक की एक दिन में पैसा निकालने की सीमा 1000 रुपए कर दी थी। इसके बाद बैंकों को लेकर कई तरह की बातें लगातार सामने आ रही हैं। जिससे आम लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन जा रहा है। वहीं हाल ही में नौ बैंकों को बंद किए जाने को लेकर भी एक खबर सोशल मीडिया पर फैल गई थी। जिसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने इन अफवाह का खंडन करते हुए कहा है कि देश में चल रहा कोई भी वाणिज्यिक बैंक बंद नहीं हो रहा है।
No comments found. Be a first comment here!