नई दिल्ली, 05 फरवरी, (वीएनआई) आम बजट पेश होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति ने अपनी द्विमासिक समीक्षा बैठक के बाद ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से रेपो रेट को 4 फीसदी ही रखने का फैसला किया गया है। वहीं गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2021-22 में GDP 10.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है।गौरतलब है कि रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने की वजह से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा और ना ही किसी भी तरह के लोन की ईएमआई में कोई चेंज आएगा।