अम्मान, 7 जून (वीएनआई)| जॉर्डन ने भी बीते मंगलवार को कतर में अपने राजनयिक प्रतिनिधित्व को कम करने का फैसला किया है। मीडिया मामलों के राज्य मंत्री और सरकारी प्रवक्ता मोहम्मद मोमानी ने बीते मंगलवार को कहा जॉर्डन ने देश में 'अल जजीरा' चैनल के लाइसेंस को रद्द करने का निर्णय लिया है।
मोमानी के अनुसार, यह निर्णय क्षेत्र में स्थिरता को बनाए रखने के लिए जॉर्डन की रणनीति का हिस्सा है और इसे कई अरब देशों और कतर के संबंधों के बीच आए संकट पर विचार करने के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि जॉर्डन इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के नियंत्रित होने की आशा करता है। गौरतलब है सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मिस्र ने बीते सोमवार को कतर पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाते हुए उसके साथ अपने राजनयिक संबंधों के तोड़ने की घोषणा की थी।