नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास आज रिवर्स रेपो रेट में की 25 बेसिक प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया।
आरबीआई गवर्नर के कहा कि कोरोना वायरस महासंकट की वजह से जूझ रही अर्थव्यवस्था में पर हो रहे असर पर हम नजरें बनाए हुए हैं। कदम-कदम पर फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त 150 से अधिक अधिकारी लगातार क्वारनटीन होकर भी काम कर रहे हैं और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से भारत की जीडीपी 1.9 की रफ्तार से बढ़ेगी, जी20 देशों में ये सबसे बेहतर स्थिति है।
आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि रिवर्स रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के साथ 4 प्रतिशत से कम करके 3.75 प्रतिशत किया गया है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड को 25 हजार करोड़, सिडबी को 15 हजार करोड़ और एनएचबी को 10 हजार करोड़ रुपये की मदद करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण साल 2020 में वैश्विक कारोबार में 13 से 32% गिरावट का अनुमान है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण वित्तीय नुकसान को कम करने की कोशिश की जा रही है। कैश की कमी नहीं होने दी जाएगी। देश में 91 फीसदी एटीएम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग से अच्छा काम हो रहा है। बैंक अच्छा काम कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!