चंडीगढ़, 24 नवंबर, (वीएनआई) पंजाब के पठानकोट में सेना की वर्दी में 6 संदिग्ध आंतकियों के घुसने की खबर के बाद सेना ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब पुलिस भी अलर्ट पर है। वहीं पठानकोट और उसके आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इंटेलीजेंस ने सेना को अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पंजाब में आतंकी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद 18 नवंबर को अमृतसर में निरंकारी समागम पर ग्रेनेड से हमला किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे आतंकी हमला करार दिया और कहा कि जो ग्रेनेड फेंके गए वो पाकिस्तान में बने थे। अब एक बार फिर से पठानकोट में संदिग्ध आतंकियों को देखा गया है, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!