नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) व्हाट्सऐप के सीईओ क्रिस डैनियल्स के साथ केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेक न्यूज के मामले पर बैठक कर कहा कि यह मीटिंग काफी सकारात्मक रही।
भारत ने इस मीटिंग के दौरान व्हाट्सऐप से देश में स्थाई यूनिट स्थापित करने, फर्जी संदेशों के सोर्स पता करने और तकनीकी समाधान खोजने को भी कहा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार ने व्हाट्सऐप से अफवाहों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा है। जबकि पॉर्न, फेक न्यूज और अफवाहों की वजह से मॉब लिंचिंग पर लगाम के लिए तकनीकी समाधान ढूंढने को भी कहा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केरल में बाढ़ के दौरान किए गए राहत कार्यों के लिए उन्होंने व्हाट्सऐप की सराहना भी की है। जबकि उन्होंने कहा कि फेक न्यूज को लेकर अभी काफी बदलाव की जरूरत है।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा भारत में व्हाट्सऐप का कॉर्पोरेट दफ्तर बनाने को लेकर भी बातचीत हुई है क्योंकि भारत में एक व्हाट्सऐप जरूरी डिजिटल व्यवस्था बन चुका है।गौरतलब है कि फेक न्यूज के कारण हिंसा फैलने पर व्हाट्सऐप को रविशंकर प्रसाद ने पहले भी ऐसे संदेशों पर रोक लगाने की मांग की थी।
No comments found. Be a first comment here!