उन्नाव, 05 दिसंबर, (वीएनआई) देश में महिलाओं के लिए होते जा रहे असुरक्षित माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कोर्ट की सुनवाई के लिए जा रही रेप पीड़िता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट जा रही रेप पीड़िता को मिट्टी का तेल छिड़क गांव के बाहर जला दिया गया है। वहीं पीड़िता ने पांच आरोपियों को नाम भी बता दिए हैं। बताया जा रहा है कि तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरात में ले लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल भेज दिया गया है। बाकी के दो आरोपियों की तलाश अभी की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!