नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) लदाख में गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की अहम बैठक की है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख के हाल के घटनाक्रमों पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन राव, तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक की है।
गौरतलब है कि गलवान घाटी में पिछले एक महीने से डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रक्रिया के दौरान चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हो गई। जिसमें भारतीय सेना का एक अफसर और दो सिपाही मारे गए। वहीं अब दोनों सेना के सीनियर अधिकारी स्थिति को शांत करने के लिए बैठक कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!