नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) आज पूरे देश में मनाये जा रहे कार्तिक पूर्णिमा, देव-दीपावली और गुरु पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इस खास मौके पर आज सवेरे 5:15 बजे राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचे और उन्होंने खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया और इसके बाद वो आरती में भी शामिल हुए।
गौरतलब है कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज वाराणसी, हरिद्वार सहित कई हिस्सों में हजारों लोगोंं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है तो वहीं आज सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वालों का तांता लगा है। तो वहीं आज नानक जयंती भी है इसलिए आज श्रद्धालुगण अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नाम से विख्यात 'हरमंदर साहिब' सहित समेत पूरे हरियाणा और पंजाब के गुरुद्वारों में प्रार्थनाओं के लिए उमड़े हैं,नानक साहब का जन्मदिवस होने के कारण इस दिन को गुरु पर्व भी कहा जाता है।
No comments found. Be a first comment here!