नई दिल्ली, 21 जून, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच गलवान विवाद के बाद जारी गतिरोध के बीच आज देश की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। जिसमे उन्होंने सेना अध्यक्षों से कहा चीन की हर हरकत का जवाब दें।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना को फ्री हैंड देते हुए साफ कह दिया है कि सेना चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार रहे। राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं सेना को स्थिति के अनुसार ऐक्शन लेने की छूट पहले भी दी गई थी। साथ ही यह जानकारी मिली है कि चीन के साथ लगती सीमा की रक्षा के लिए भारत अब से अलग सामरिक तरीके अपनाएगा।
गौरतलब है इस उच्च स्तरीय बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा तीनों सेना के चीफ और सीडीएस बिपिन रावत भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!