कराकस, 14 जुलाई (आईएएनएस)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार के खिलाफ विपक्ष ने यहां एक बार फिर प्रदर्शन किए।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, गुरुवार को डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंडटेबल द्वारा आहूत प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने चाकाओ और बरुतम नगरपालकिाओं की छह जगहों पर मार्च किया।
इस मार्च में भगोड़े पुलिस अधिकारी ऑस्कर पेरेज भी नजर आए। उन्होंने 28 जून को हेलीकॉप्टर चुराकर सरकारी इमारतों पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद वह पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए।
सरकार ने पेरेज पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है।
मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत एक अप्रैल को उस समय हुई जब सर्वोच्च न्यायालय पर उनका पक्ष लेने का आरोप लगा। न्यायालय ने विपक्ष के नेतृत्व वाली संसद के संचालन को उसे (न्यायालय) स्थानांतरित करने का फैसला सुनाया था क्योंकि उसका मानना था कि सांसदों ने उसके पिछले फैसलों की अवमानना की है।
इस फैसले से सांसद भड़क उठे क्योंकि न्यायाधीशों ने दावा किया था कि संसद अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है। व्यापक पैमाने पर आलोचना के बाद शीघ्र ही इस फैसले को रद्द कर दिया गया।
विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों अन्य घायल हुए हैं।
--आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!