नई दिल्ली, 20 सितम्बर (वीएनआई)| भारतीय रेलवे त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 20 सितंबर से 30 अक्टूबर तक 4,000 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा।
रेलवे के अधिकारियों ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को यह जानकारी दी, जिन्होंने इसकी व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को बैठक की। बैठक के दौरान सिन्हा को 20 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच 4,000 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना से अवगत कराया गया, जबकि पिछले साल 3,800 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थी।
इस अवधि के दौरान रेलवे में पूर्वी राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ जाती है, क्योंकि लोग दशहरा, दिवाली और छठ का त्योहार मनाने घर जाते हैं। एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस स्पेशल ट्रिप के लिए 55 अतिरिक्त रैको की व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने कहा कि इस बीच, रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों में 9,500 अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की है।
No comments found. Be a first comment here!