नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए चलाए जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच गतिरोध के बाद रेलवे ने आज कहा है कि इन ट्रेनों को चलाने के लिए राज्य सरकारों की मंजूरी की जरूरत नहीं है।
रेलवे ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि रेलवे द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए डेस्टिनेशन स्टेट से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। यानी जिस राज्य में ट्रेन पहुंच रही है, उस राज्य से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। वहीँ गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में श्रमिकों के लिए चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे के लिए एसओपी जारी किया है। गृह मंत्रालय ने नएदिशानिर्देशों के बाद अब रेलवे को उन राज्यों से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है जहां श्रमिक ट्रेनें पहुंच रही है। गौरतलब है लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई।
No comments found. Be a first comment here!