मुंबई, 11 दिसंबर, (वीएनआई) मुंबई के वानखेड़े में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया। वहीं भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीती।
241 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत ख़राब रही। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 173/8 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरॉन हेटमायर ने 41 रन और पोलार्ड ने 68 रन बनाये। भारत की तरफ से दीपक चहर, भुवनेश्वर, शमी और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिये 135 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा ने अपना 23वां अर्धशतक पूरा करते हुए 71 रन बनाये। वहीं केएल राहुल ने भी 91 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 29 गेंद में 70 रन की पारी खेली और भारत का स्कोर 240 पहुंचा दिया।
No comments found. Be a first comment here!