अजमेर,24 फ़रवरी(अनुपमा जैन/वीएनआई) प्रियंका वाड्रा गांधी के बेटी मिराया अब अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज गिर्ल्स स्कूल में पढ़ाई करेंगी। देश के अनेक राजघरानो के सदस्य और विशिष्ट हस्तियॉ लडको के लिये बने मेयो कॉलेज और लड्कियो के लिये बने प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज गिर्ल्स स्कूल में पढते रहे है . जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य व घोषित महाराजा पद्मनाभ और मुख्य्मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की पौत्री भी फिलहाल इन्हे स्कूलो से पढ़ाई कर रहे हैं। एक्टर सलमान खान, जाने माने लेखक विक्रम चंद्रा पूर्व, केंद्रीय मंत्री व पूर्व राजपरिवार के सदस्य जसवंत सिंह व नटरवर सिंह, उदयपुर राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़, उद्योगपति रवि कांत सहित देश की कई बडी हस्तियॉ मेयो कॉलेज के ही पढे है.
बेटी का एडमिशन कराने प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वढेरा के साथ कल अजमेर पहुंचीं और दाखिले की सारी औपचारिकताये पूरी कर शाम वापस दिल्ली लौट गई। आवासीय गर्ल्स मेयो कॉलेज् स्कूल भारत का दूसरा सबसे अच्छा लड्कियो का स्कू्ल माना जाता है .1987 मे बना गर्ल्स मेयो कॉलेज् स्कूल जहा अपनी पढाई और अन्य सांस्कृतिक एवंखेल गतिविधियो केलिये अपनी एक खास पहचान बना चुका है वही लडको के लिये बने मेयो कॉलेज की पहचान काफी पुरानी है. इस की स्थापना 1875 में 6 वे अर्ल ऑफ मेयो रिचर्ड ब्रूक ने की। स्कूल होने के बावजूद लेकिन इसे कॉलेज इसलिए बोलते हैं, क्योंकि लॉर्ड मेयो ने ही इसे स्कूल के बजाय राजकुमार कॉलेज के रूप में पुकारा। मेयो कॉलेज का आर्किटेक्चर मेजर मांट ने तैयार किया। मुख्य भवन जून 1885 में बनकर तैयार हुआ, जिसमें तब 3.28 लाख रुपए खर्च हुए।
अक्टूबर 1875 में मेयो कॉलेज के पहले प्रिंसिपल सर ऑलीवर सेंट जॉन ने स्कूल खुलने के पहले दिन ही अलवर के तत्कालीन महाराजा मंगल सिंह को एडमिशन दिया
गौरतलब है कि कॉलेज बनने से पहले बनाया गया इसका मॉडल आज भी लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम में प्रदर्शित है
187 एकड़ एरिया में फैले मेयो बॉयज कॉलेज में 12 बोर्डिंग हाउसेज हैं। तीन बड़े डाइनिंग हॉल के साथ ही अत्याधुनिक क्लास रूम हैं।यहा 9 होल वाला गोल्फ कोर्स है। अपना पोलो मैदान है, जहां 50 घोड़ों का अस्तबल है। यहां बच्चों को पोलो के साथ हॉर्स राइडिंग भी सिखाई जाती है। कॉलेज मे 400 मीटर का एथलीट ट्रैक तथा 110 मीटर का ऑब्स्टिकल रेस ट्रैक भी है. इसके साथ ही दो स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक जिम्नेजियम हैं। यहा का 10 मीटर की मॉडर्न एयर राइफल शूटिंग रेंज हैजिसका पूरे देश में नाम है।
कॉलेज के अपने दो क्रिकेट मैदान हैं। इसमें टर्फ विकेट और सेपरेट नेट्स लगे हैं। साथ 14 टेनिस कोर्ट, पांच स्क्वैश कोर्ट, चार बास्केटबॉल कोर्ट, पांच सॉसर, दो हॉकी फील्ड्स, एक बैडमिंटन कोर्ट, एक ट्रेंपोलिन, एक बॉक्सिंग रिंग, एक क्लाइंबिंग वॉल और हर बोर्डिंग हाउस में इंडोर टेबल टेनिस कोर्ट है। वी एन आई