नई दिल्ली, 25 दिसंबर, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती के अवसर पर 'सदैव अटल' स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य कई नेताओ ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर 'सदैव अटल' राष्ट्रीय स्मृति स्थल राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा, 'हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।' वहीं इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर मौजूद रहे। सदैव अटल' स्मृति स्थल पर आयोजित प्रार्थना में देश की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
गौरतलब है इस स्मारक में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के कवि, मानवतावादी और महान नेता की छवि को दर्शाया गया है। यहां नौ नक्काशी वाली दीवारों पर उनकी कविताएं अंकित हैं। अटल स्मारक के निर्माण के लिए एक भी पेड़ को नहीं काटा गया है। अटल स्मृति का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी द्वारा 10.51 करोड़ रु की लागत से किया है। इस परियोजना को अटल स्मृति न्यास सोसायटी द्वारा फंड किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!