जयपुर, 15 मई (वीएनआई)| राष्ट्रपति कोविंद ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर और राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का दौरा किया और देश में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनकी पत्नी सविता और बेटी स्वाति भी थीं।
कोविंद पुष्कर सरोवर के लिए रवाना हो गए थे, जहां उन्होंने प्रार्थना की और लगभग 10 मिनट बिताए। इसके बाद राष्ट्रपति ने ब्रह्मा मंदिर का दौरा किया वह मंदिर के भीतर नहीं गए, लेकिन उनकी बेटी ने अंदर जाकर प्रार्थना की। इसके बाद राष्ट्रपति अजमेर गए, जहां उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का दौरा किया। कोविंद ने यहां चादर भी चढ़ाई। दीवान जैनुल अबेदिन अली खान ने कोविंद को भगवद्गीता की एक प्रति भी दी। यह राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की राजस्थान की दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा था।
No comments found. Be a first comment here!