नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणेश चतुर्थी के पावन उत्सव देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पूरे देश में इसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, "गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीवार्द से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।" वहीं राष्ट्रपति ने देशवासियों को तीन अलग-अलग भाषाओं में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी के अलावा संस्कृत भाषा में भी देशवासियों को महोत्सव की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया।" वहीं उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने बधाई संदेश में कहा विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों के जीवन में शुभता, समृद्धि,स्वास्थ्य और संतोष की कामना करता हूं। लोकमान्य तिलक ने इस पर्व को राष्ट्रीयता और सामाजिक एकता के सांस्कृतिक पर्व के रूप में स्थापित किया था। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
No comments found. Be a first comment here!