नई दिल्ली,13 अक्टूबर ( अर्चनाउमेश/वीएनआई) मौसम् मे नमी आते ही यानि सर्दियों के मौसम में अक्सर तेज सर्द हवाओं से हमारे होंठ फटने लगते है क्योकि सर्दियों के मौसम में वायुमण्डल ने नमी की कमी रहती है. जिससे कारण हमारे होंठ की नमी बार-बार खो जाती है और हमारे होंठ फटने लगते है. होंठ फटने के बाद बुरे तो लगते ही साथ ही होंठो से खून भी तकलीफदेह होता है. इन सारी समस्याओं के चलते हम अपने फाटे होंठो को ठीक करने के लिए अनेक प्रकार के अंग्रेजी दवाइयों , लिप बाम आदि का इस्तेमाल करते है कभी तो ये दवाइया असर करती है मग कभी-कभी इनका होंठो पर कोई असर नहीं पड़ता और हमारे होठ फटते रहते है. इन सभी परेशानियों से बचने के लिए हमें कुछ आसान घरेलु उपयो का प्रयोग करना चाहिए जो की अत्यन्त सरल है.
शहद का प्रयोग करने से अनेक परेशानियों को दूर किया जा सकता है तथा यह हमारे होंठो को भी ठीक करने में मददगार माना जाता है. रत को सोने से पहले अपने होंठो पर शहद लगाए तथा सुबह उठ कर होंठो को ठन्डे पनि से धो दे कुछ दिन ऐसा करने से आपके फटे होंठ ठीक होने लगेंगे.
फटे होंठो को ठीक करने के लिए निम्बू की कुछ बुँदे लेकर उसमे थोड़ा घी मिला ले. अब इस पेस्ट को रत में अपने होंठो पर लगाए और सुबह सुकर अपने होठो को सैदे पानी से धो दे. ऐसा कुछ दिन करने से फटे होंठ ठीक होने लगेंगे साथ ही होंठो का रंग गुलाबी होने लगेगा. मगर एक बात का ख्याल रखे यदि इसे लगने के बाद आपके होंठो में जलन हो रही है तो इसे तुरंत धो दे.
पपीते को हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. पपीते का रास निकल कर अपने होंठो की मसाज करे. कुछ लगातार इस विधि को अपना ऐसा करने से आपके होठ फटने से बच सकते है.
एलो वीरा और खीरा का रस भी होंठो के प्राकृतिक चमक लौटाता है
नारियल के तेल का उपयोग हमरी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यदि आप प्रतिदिन नारियल के तेल से अपने होंठो की मसाज करेंगे तो फटे होंठो से निजात पा सकते है.
फटे होठो को मुलायम करने के लिए प्रतिदिन रात को सोने से पहले नाभि में सरसों का तेल लगाना चाहिए. ऐसा करने से होठ फटने की समस्या दूर हो जाती है और होठ मुलायम भी होते है.वी एन आई