नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निरस्त करने की घोषणा की है।
राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदन में प्रस्ताव के पारित होने के बाद यह घोषणा की। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड 1 के साथ पठित अनुच्छेद 370 के खंड 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति संसद की सिफारिश पर यह घोषणा करते हैं कि छह अगस्त 2019 से उक्त अनुच्छेद के सभी खंड लागू नहीं होंगे। सिवाय खंड 1 के। इसमें ये भी कहा गया कि संविधान के सभी प्रावधान, समय-समय पर, बिना किसी संशोधन या अपवाद के, जम्मू-कश्मीर राज्य पर लागू होंगे।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव रखा था। निचले सदन में इसे 72 के मुकाबले 352 मतों से पारित करा लिया गया। वहीं, राज्यसभा में इस प्रस्ताव को पहले ही पारित करा लिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!