नई दिल्ली, 25 दिसंबर, (वीएनआई) कोरोना वायरस के साये में देशभर में आज मनाये जा रहे क्रिसमस के त्यौहार पर राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों पर बैन लगा दिया गया है।
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा, भारत और विदेशों में, देशवासियों को, खासकर से हमारे ईसाई भाइयों और बहनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं। इस खुशी के मौके पर आइए हम सब मिलकर ऐसे समाज का निर्माण करने का संकल्प लें जो न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित हो। वही मूल्य जो यीशु मसीह ने अपने जीवन में अपनाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा, सभी को क्रिसमस की बधाई! हम यीशु मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया।
No comments found. Be a first comment here!