नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल के नौवें सत्र का कल मुंबई में उद्घाटन समारोह किया गया, इस समारोह में बॉलीवुड से लेकर विदेशी कलाकारों में भी अपनी प्रस्तुति की। वेस्टइंडीज के ब्रावो ने भी अपने चैंपियन गाने से सबका मन मोह लिया।
2. आईपीएल-9 में आज पहला मुक़ाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स और इस आईपीएल की नई टीम पुणे सुपर जॉइंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े में रात 8 बजे से खेला जायेगा। मुंबई की कप्तानी जहाँ रोहित शर्मा करेंगे, वहीँ धोनी पुणे के कप्तान होंगे।
3. सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने कहा कि चोटिल युवराज शुरुआती कुछ मैचों में टीम बाहर रह सकते है। गौरतलब है युवराज टी-20 विश्वकप के दौरान चोटिल हो गए थे।
4. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन ने रियो के लिए अपना टिकट हासिल कर चुके 22 वर्षीय मुक्केबाज़ शिव थापा को सलाह दी है कि दवाब के बारे में मत सोचो, प्रक्रिया के बारे में सोचो, नतीजे अपने आप मिलेंगे।
5. मलेशिया ओपन सुपर सीरीज में भारत की साइना नेहवाल ने कल खेले गए मुक़ाबले में थाईलैंड की पोर्नटिप को 19-21, 21-14, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं एक अन्य मुक़ाबले में भारत की पीवी सिंधू को थाईलैंड की रतचानोक के हाथो 7-21, 8-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।