नई दिल्ली, 14 जनवरी, (वीएनआई) वरिष्ठ अभिवक्ता प्रशांत भूषण ने सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ सर्वोच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाया है।
एनजीओ कॉमन कॉज ने वकील प्रशांत भूषण के जरिए सर्वोच्च न्यायलय में याचिका दाखिल की है और एम नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ अपील की है। प्रशांत भूषण ने नागेश्वर राव को सीबीआई के अमरिम निदेशक बनाने के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। गौरतलब है कि सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा पर आरोप लगने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें पद के बर्खास्त कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!