चंडीगढ़, 22 अक्टूबर, (वीएनआई)। पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन हुए रेल हादसे पर पुलिस कमिश्नर ने कहा जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
गौरतलब है अमृतसर में दशहरे के दिन हुए दर्दनाक रेल हादसे में 61 लोगों की जान चली गई जबकि 72 लोग घायल हो गए। इस भीषण रेल हादसे के बाद जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले पर ADGP रैंक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने रेल हादसे के बाद आगे की जांच के संदर्भ में बताया कि पहले से मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। इसके अलावा एसआईटी भी गठित की गई है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट चार हफ्ते में आएगी। हालांकि चार हफ्ते में रिपोर्ट आने के मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्षी अकाली दल ने अमरिंदर सिंह पर हमला बोला था।
No comments found. Be a first comment here!