नई दिल्ली 26 अप्रैल (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात में कोरोना वायरस से जंग के लिए देशवासियों का धन्यवाद किया।साथ ही उन्होंने 'दो गज दूरी, बहुत है जरूरी' का मन्त्र दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कई बातें कहीं और जिस तरह कोरोना काल में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, उसे कोरोना के खिलाफ लोगों की जंग कहा। उन्होंन मन की बात में लोगों को एक मंत्र भी दिया- 'दो गज दूरी, बहुत है जरूरी।प्रधानमंत्री कहा कि इस मन की बात के लिए लोगों के बहुत सारे सुझाव और फोन आए, जो पहले की तुलना में कई गुना अधिक हैं। इनसे कई ऐसी बातें पता चलीं, जिन पर ध्यान नहीं जा पाता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है। सरकार भी जनता की मदद से ही कोरोना के खिलाफ लड़ पा रही है। पूरा देश हर नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है। जहां भी नजर डालें लोग कोरोना से लड़ते दिख जाते हैं। जब भविष्य में इसकी चर्चा होगी तो भारत के लोगों का जिक्र जरूर होगा। उन्होंने लोगों के उस जज्बे की तारीफ की, जिसके तहत लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद हो, उनके खाने की व्यवस्था हो, अस्पताल की व्यवस्था हो, मेडिकल उपकरणों का देश में ही निर्माण हो हर चीज के लिए लोग बढ़-चढ़कर आगे आए और दूसरों की मदद की।
No comments found. Be a first comment here!