कोलंबो, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) श्रीलंका के प्रधानमंत्री के भारत दौरे से पहले श्रीलंका सरकार ने 30 करोड़ डॉलर की हाउजिंग डील चीनी कंपनी को देने का फैसला बदल कर भारत को खास तोहफा दिया है।
श्रीलंका सरकार ने कहा है कि अब इस डील को भारतीय कंपनी की जॉइंट वेंचर पूरा करेगी। गौरतलब है श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे शनिवार को भारत दौरे पर आएंगे। उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी। श्रीलंका और भारत के अर्से से अच्छे संबंध हैं। श्रीलंका के उत्तर और पूर्व में रहने वाले तमिलों की वजह से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और एथनिक लिंक का लंबा इतिहास है।
गौरतलब है चीन की सरकारी कंपनी चाइना रेलवे पेइचिंग इंजिनियरिंग ग्रुप को लिमिटेड ने अप्रैल में श्रीलंका के जाफना में 40000 घरों को बनाने का 30 करोड़ डॉलर का ठेका हासिल किया था। इस प्रॉजेक्ट में चीन के एग्जिम बैंक की तरफ से फंडिंग हो रही थी। हालांकि स्थानीय लोगों की तरफ से ईंट के घरों की मांग होने से प्रॉजेक्ट फंस गया। लोगों का कहना था कि उन्हें पारंपरिक रूप वाला ईंट का घर चाहिए। चीन की कंपनी ने कंक्रीट स्ट्रक्चर के हिसाब से घर बनाने की तैयारी की थी।
No comments found. Be a first comment here!