नई दिल्ली, 07 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसलाआने से पहले बीते बुधवार को दिल्ली में अपने मंत्रिपरिषद के साथ चर्चा की। वहीं अयोध्या मसले पर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को इस विषय पर अनावश्यक बयान देने से बचने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रियों से कहा कि फ़ैसले के बाद सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में मदद करें और कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। वहीं कोर्ट के फैसले से पहले देश में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नंवबर को रिटायर हो रहे हैं ऐसे में वह इससे पहले ही अयोध्या पर फैसला सुना सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!