नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस' के खास मौके पर ट्विटर के जरिए देश के सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'ओलंपिक दिवस के खास मौके पर मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने वर्षों से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हमारे देश को उनके योगदान और उनके प्रेरित करने के प्रयासों पर गर्व है। कुछ ही हफ्तों में टोक्यो 2020 ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं, हमारे एथलीटों के लिए शुभकामनाएं, स्वस्थ रहें, मजबूत रहें।' प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही एक Quiz भी ट्वीट करते हुए लोगो से 20 सवाल पूछे है और इसका जवाब देने का आग्रह किया है।
गौरतलब है एथलीटों को प्रोत्साहित करने और खेल को बढ़ावा देने के लिए हर साल 23 जून को दुनियाहर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। इस बार का थीम है 'वर्कआउट के साथ एक्टिव रहें'। वहीं सबसे पहला ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 में मनाया गया था।