नई दिल्ली, 31 जनवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आपदा के समय में राहत और बचाव कार्यो में शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सराहना की। मोदी ने एनडीआरएफ के 12वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर यह टिप्पणी की। एनडीआरएफ की स्थापना 2006 में हुई थी। यह देश और विदेश में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने में सक्षम एक विशेष बल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, एनडीआरएफ प्रणालियों, प्रक्रियाओं और क्षमता निर्माण को मजबूत करने के लक्ष्य को पूरी क्षमता से निभा रहा है, जिससे जान-माल की क्षति कम करने में मदद मिलती है।