'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर के व्यवसायी मोहसिन अख्तर से की शादी

By Shobhna Jain | Posted on 4th Mar 2016 | देश
altimg
मुंबई, 3 मार्च (सुनील कुमार/वीएनआई)बॉलीवुड मे इन दिनो शादियो का सीजन लगता है, फिल्म अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा की हाल मे एक अमरीकी व्यवसायी से हुई शादी की बाद फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर ने भी कल कश्मीर के व्यवसायी और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली. कल शाम उन्होंने अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली. शादी के समारोह को बेहद करीबी और निजी लोगों तक ही रखा गया. बताया जाता है कि 42 साल की उर्मिला की वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड से जुड़े सिर्फ एक शख्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आए. ऐसा भी इसलिए कि मनीष उर्मिला और मोहसिन के कॉमन फ्रेंड हैं उर्मिला (42) ने एक बयान में कहा, "हमने शादी समारोह में सादगी रखी, क्योंकि हमारा परिवार यही चाहता था। इसमें सिर्फ हमारे परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त शामिल हुए। हमने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की है, आप सबका आशीर्वाद चाहिए।" उर्मिला की एक मित्र के मुताबिक, शादी समारोह में बॉलीवुड से सिर्फ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा शामिल हुए। खबर है कि नवदंपति जल्द ही रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया जाएगा। लक बाय चांस' में दिखे थे मोहसिन कुछ समय पूर्व जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में अभि‍नय ्कर चुके है था. उनकी एक और फिल्म 'अ मैन्स वर्ल्ड' रिलीज होनी है. 33 साल के मोहसिन 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप रहे हैं. मोहसिन मनीष मल्होत्रा के कई शो में मॉडलिंग भी कर चुके हैं ' दूसरी ओर, उर्मिला ने बाल अभिनेत्री के तौर पर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उन्होंने 1980 में आई फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. जबकि 1983 में रिलीज ‘मासूम’ से उन्हें पहचान मिली. 1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' में पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. जबकि 1995 में आई रामगोपाल वर्मा की 'रंगीला' ने उर्मिला को करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में 'चमत्कार', 'सत्या', 'पिंजर', 'खूबसूरत', 'प्यार तूने क्या किया', 'एक हसीना थी' आदि शामिल हैं वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 12th Jun 2023
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india