भुवनेश्वर, 24 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज ओडिशा में करीब 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। जिसमे स्वास्थ्य, सड़क-राजमार्ग, उच्च शिक्षा से जुड़ी परियोजनाएं शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज 1260 करोड़ रुपए लागत से बने आईआईटी भुवनेश्वर का भी उद्घाटन किया। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि पहली बार है जब किसी केंद्र सरकार ने ओडिशा समेत पूरे पूर्वी भारत के विकास पर इतना ध्यान दिया है। मोदी ने आगे कहा आज आईआईटी भुवनेश्वर को युवाओं के लिए समर्पित करने का सौभाग्य मुझे मिला है। इसके निर्माण में 1260 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ये भव्य कैंपस आने वाले समय में ओडिशा के नौजवानों के सपनों के सेंटर तो बनेगा ही, यहां के युवाओं के लिए रोज़गार का नया माध्यम भी सिद्ध होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, आने वाले दिनों में ब्रह्मपुर में करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से IISER इसका भी कार्य शुरू होने जा रहा है। ओडिशा के ये नए संस्थान नॉलेज और इनोवेशन की ओडिशा की अपनी पुरातन पहचान को और मजबूत करेंगे। शिक्षा के साथ-साथ जनता के स्वास्थय पर भी केंद्र सरकार ध्यान दे रही है। साधनों-संसाधनों का विकास तब तक अपूर्ण है जब तक सांस्कृतिक विकास का आयाम उससे नहीं जुड़ता।
No comments found. Be a first comment here!