नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आज आए फैसले के बाद तमाम राजनीतिक दलों कि प्रतिक्रिया के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है। वहीं राहुल गांधी के अलावा कई नेताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए कमेटी के गठन करने का निर्देश दिया है, साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के किसी अहम इलाके में पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है।
No comments found. Be a first comment here!