नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) संसद के दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन बिल पास होने को लेकर उत्तरपूर्वी राज्यों असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मैं असम के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार और मैं खण्ड 6 की भावना के अनुसार असमिया लोगों के राजनीतिक, भाषाई, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों को संवैधानिक रूप से संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
गौरतलब है यह बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है। वहीं इस विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। गैर मुस्लिम समुदाय के लोग अगर एक साल से 6 साल तक भारत में शरणार्थी बनकर रहे हैं तो उन्हें भारतीय नागरिकता दे दी जाएगी। वहीं विपक्ष इस बिल का लगातार विरोध कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!