नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश में पैदा हुए आर्थिक संकट को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज हुई बैठक में मुद्रा लोन लेने वालों को तोहफा देते हुए तहत शिशु लोन लेने वालों को ब्याज में 2 फीसदी देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं, उसमें मुद्रा योजना के तहत शिशु लोन लेने वालों की लिए बड़ी ही अच्छी खबर है। एक जानकारी के अनुसार मोदी सरकार के इस फैसले करीब साढ़े 9 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है। ब्याज में यह छूट 1 जून, 2020 से 31 मई, 2021 तक के लिए मिलेगी। गौरतलब है कि शिशु लोन के तहत लोग 50,000 रुपये तक का लोन लेते हैं।