नई दिल्ली, 03 मार्च, (वीएनआई) चीन सहित कई देशों में आतंक मचाने के बाद भारत में दस्तक दे रहे कोराना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़ी बैठक की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को भरोसा दिया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ काम कर रहे हैं। भारत आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी मेडिकल जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें इससे लड़ने के लिए एक साथ काम करना होगा और कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने पड़ेंगे ताकि इससे सावधानी बरती जाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कुछ सुझाव भी दिए, कोरोना वायरस को देखते हुए ये सावधानी जरूर बरतें। इसके लिए बार-बार हाथ धोने की जरूरत है। सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचना चाहिए। आंख-नाक-मुंह को ना छुएं और बुखार-खांसी-सांस लेने में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। गौरतलब है भारत में अब तक कोरोना वायरस के 5 मामले सामने आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!