नई दिल्ली, 15 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम मु्द्दों पर बात की है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद के बीच यह मुलाकात संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले हुई है। वहीं संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 13 अगस्त तक चलेगा। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने 1500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
No comments found. Be a first comment here!